पूरी दुनिया मे कोरोना संक्रमण फैलाने वाले चीन पर एक बार फिर इस वायरस का केहर शुरू हो गया है। चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है। इसके चलते चीन सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सरकार ने सैकड़ों फ्लाइट्स की उड़ान रद्द कर दी है। साथ ही वायरस की चपेट में आए इलाकों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद
बता दें की चीन के कुछ प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। सरकार ने लोगों को ज़रूरत पड़ने पर ही बहार जाने के निर्देश दिए हैं। वायरस को काबू में करने के लिए सरकार ने ज़ोरो-शोरों से टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। चीन शुरुवात से ही कोरोना से लड़ने के लिए जीरो निति का इस्तेमाल करता आया है। लोखड़ौन का भी सख्ती से पालन किया गया।
Also Read-भारत ने रचा इतिहास, पार किया 100 करोड़ टीकाकरण का आकड़ा
लगातार पांचवे दिन देश में मामले बढ़ने से चीन सरकार एक्शन में आ गई। चीन में ये ज्यादातर मामले देश के उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत से सामने आए हैं। सरकार ने इन इलाकों प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं। सामने आ रहे नए मामलों के लिए एक वृद्ध दंपति को जिम्मेदार बताया जा रहा है जो एक टूरिस्ट ग्रुप का हिस्सा था।