कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया भर में अपने पैर पसार लिए हैं। ना सिर्फ भारत, बल्कि सभी देशों में इस वैरिएंट से लोग तेज़ी से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना की चिंता के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को लेकर चेताया है। WHO ने कहा, ’27 दिसंबर से 2 जनवरी 2022 के सप्ताह के दौरान दुनियाभर में रिकॉर्ड 9.5 मिलियन नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के मामलों में ‘सुनामी’ की वजह से दुनियाभर में स्वास्थ्य प्रणाली पर बुरा असर पड़ा।’
वैश्विक स्वास्थ्य की ओर से गुरुवार को जारी COVID-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा गया है कि ’27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 के हफ्ते के दौरान अक्टूबर के बाद संक्रमण के नए मामलों की वैश्विक संख्या में उससे पिछले हफ्ते की तुलना में तेजी से 71 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।’
WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ‘ इस दौरान नई मौतों की संख्या में 10 फीसदी की कमी आई। पिछले हफ्ते के दौरान 9.5 मिलियन संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 41 हजार से अधिक नई मौतें हुई हैं। 2 जनवरी 2022 तक वैश्विक स्तर पर कुल 289 मिलियन मामले सामने आए हैं जबकि 5.4 मिलियन से अधिक मौतें हुई।’