इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति में पूर्व पीएम इमरान खान का जलवा आज भी बरकरार है। इसका जीता जागता उदाहरण आम चुनाव में दिखा है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (PTI) समर्थित 154 उम्मीदवार रुझानों में आगे चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 265 सीटों पर हुए चुनाव में इमरान की पार्टी PTI, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को कड़ी टक्कर दे रही है। ये दोनों पार्टियां 47 सीटों पर आगे चल रही है।
वोटिंग की गिनती के दौरान पोलिंग एजेंटों के अपहरण का आरोप
PTI ने आरोप लगाया है कि पोलिंग एजेंटों का अपहरण किया जा रहा है और फर्जी फॉर्म 45 पर हस्ताक्षर करने के लिए उन्हें मजबूर किया जा रहा है। इमरान खान की पार्टी ने कहा कि उसके पास धांधली के वीडियो सबूत हैं।
PML-N केंद्र और पंजाब में सरकार बनाएगीः मरियम
PML-N की मरियम औरंगजेब ने कहा है कि पार्टी केंद्र और पंजाब में सरकार बनाएगी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि नतीजे अभी भी पार्टी के चुनाव सेल को प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण परिणाम प्राप्त करना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति “मजबूत” थी।
शहबाज शरीफ जीते
पूर्व प्रधानमंत्री और PML-N अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर की अपनी सीट 63,953 वोटों के साथ जीत ली है।
PTI ने जीतीं छह सीटें
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने छह सीटें जीती हैं, वहीं PPP ने चार और PML-N ने तीन सीटें जीती हैं। हालांकि, बीबीसी उर्दू ने अपने नतीजों में दिखाया कि पीटीआई-इंडिपेंडेंट और पीएमएल-एन ने चार-चार सीटें और पीपीपी ने तीन सीटें जीतीं।