पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डेप्यूटी स्पीकर ने अंसवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया है। इस बीच इमरान खान ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान में नए चुनाव की मांग की थी। वहीं अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। अगले 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे। डिप्टी स्पीकर ने पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के खिलाफ बताया है।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि नेशनल असेंबली के स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को रिजेक्ट किया है। ये एक बाहर से प्लान किया हुआ अविश्वास प्रस्ताव था। इसके पीछे एक फॉरेन एजेंडा था। आज स्पीकर ने उसको रिजेक्ट किया है. मैं सारी कौम को आज मुबारक देता हूं। मुझे कल से इतने लोग पैगाम दे रहे थे। वे परेशान थे कि ये क्या हो रहा है।
इमरान खान ने आगे कहा, ‘सारी कौम के सामने ये एक गद्दारी हो रही थी। गद्दार बैठे हुए थे और साजिश हो रही थी। मैं उनको पैगाम देना चाहता हूं कि घबराना नहीं। अल्लाह इस कौम के ऊपर देख रहा है। इस तरह की साजिश कौम कामयाब नहीं होने देगी। आज स्पीकर ने जो अपनी पावर यूज करके फैसला किया है, अब इसके बाद मैंने अब अभी से प्रेसिडेंट साहब को एडवाइज भेज दी है कि असेंबली डिजॉल्व करे। एक डेमोक्रेटिक सोसाइटी में हम अवाम के पास जाए. इलेक्शन हो। अवाम फैसला करे।’