प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाक़ात की। COP26 जलवायु शिखर सम्मलेन के बाद ये मुलाक़ातें हुईं। बता दें कि इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से पीएम मोदी ने पहली ऑफिसियल बैठक की। इसमें उच्च प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों ने आपसी रड़नीतिक संबंधों पर भी बात की।
पीएम मोदी हैं इज़राइल में लोकप्रिय
दोनों के बीच एक दोस्ताना माहौल देखने को मिला। मोदी ने बेनेट को भारत आने का न्योता दिया। साथ ही बेनेट ने भी मोदी की खूब सराहना की। बेनेट ने कहा कि पीएम मोदी इज़राइल के लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उन्होंने पीएम से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ‘आइए आप हमारी पार्टी ज्वाइन कीजिए।’
दोनों नेताओं के बीच दिखा दोस्ताना माहौल
बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि, ‘हमारे रणनीतिक साझेदार के साथ संबंधों को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्लासगो में अपने इजरायली समकक्ष से मुलाकात की। इस तरह की अपनी पहली मुलाकात में दोनों नेताओं ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।’ ट्वीट में मंत्रालय ने आगे लिखा कि, ‘दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर संतोष जताया है और खासकर उच्च प्रौद्योगिकी और इनोवेशन (नवाचार) के क्षेत्र में आपसी संबंधों को और बढ़ाने पर सहमति जताई।’