नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस दौरे का आज यानी दूसरा दिन है. बुधवार को उन्होंने ने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में शिरकत की. यहां वो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा गया. किसी देश की तरफ से पीएम मोदी को दिया गया यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.
मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने पीएम मोदी को इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया.खास बात ये है कि पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. किसी देश की तरफ से पीएम मोदी को दिया गया यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. वहीं आज उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया.
पीएम ने इस सम्मान के लिए खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा’ ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हूं, और वह भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर’