पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ जल्द ही नए मंत्रियों की नियुक्ति कर सकते हैं। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शाहबाज 12 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देंगे और जल्द ही मंत्रियों के नामों की घोषणा की जा सकती है और राना सनाउल्लाह पाकिस्तान के नए गृह मंत्री हो सकते हैं।
पार्टियों के बीच हो गया मंत्रियों की सीटों का बंटवारा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के पास सबसे अधिक 12 मंत्री रहेंगे। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के 7, मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल के 4, मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के 2 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही बलूचिस्तान आवामी पार्टी, आवामी नेशनल पार्टी और जम्हूरी वतन पार्टी के एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे।
ख्वाजा आसिफ और मरियम औरंगजेब PML-N कोटे से होंगे मंत्री!
जियो न्यूज की रिपोर्ट मुताबिक PML-N से ख्वाजा आसिफ, साद रफीक, खुर्रम दस्तगीर, अहसान इकबाल, मरियम औरंगजेब, शाइस्ता परवेज मलिक, राणा सनाउल्लाह और मुर्तजा जावेद मंत्री बनाए जा सकते हैं। निर्दलीय उम्मीदवार मोहसिन डावर और असलम भूतानी और PML-Q के तारिक बशीर चीमा को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है।