अमेरिका। NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज धरती पर लौटने के लिए रवाना होंगे, जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। दोनों नौ महीने से अधिक समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं। दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा खत्म होगी।।
सुनीता विलियम्स, विल्मोर निक हेग, दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं।भारतीय समय के मुताबिक, 18 मार्च को सुबह 10:35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग यानी अनडॉक किया जाएगा।
NASA ने दी जानकारी
18 मार्च सुबह 8:15 बजे- हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद किया जाएगा)
18 मार्च सुबह 10:35 बजे- अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 2:41 बजे- डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)
19 मार्च सुबह 3:27 बजे- स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)
19 मार्च सुबह 5:00 बजे- पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस
क्या है NASA की तैयारी?
मिशन प्रबंधक क्षेत्र में मौसम की स्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे, क्योंकि ड्रैगन का अनडॉकिंग विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें अंतरिक्ष यान की तैयारी, रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं। नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि करेंगे। नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को सेलेक्ट किया है। ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 49 बार लॉन्च हो चुका है। ड्रैगन कैप्सूल ने 44 बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है और 29 बार रीफ्लाइट हुई है।