पाकिस्तान में हिन्दुओं पर होते अत्याचार और बदसलूकी से हम सभी वाकिफ हैं। पाक में दिवाली से पहले चोरी की एक घटना सामने आई है। कभी हिन्दू मंदिरों पर हमले होते हैं तो कभी प्रतिमाओं को तोडा जाता है। बता दें कि अब पाकिस्तान के कोटरी शहर में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने एक मंदिर से गहने और पैसे चुरा लिए।
बुधवार को हुई इस घटना में चोरों ने दान पेटी से कुल 25 लाख रूपए निकले। साथ ही चांदी के तीन हार भी चुराए। पुलिस ने मंदिर के केयरटेकर भगवानदास की शिकायत पर इस मामले में सेक्शन 457, 380, 295 और 297 के तहत केस दर्ज किया है। पाकिस्तानी अखबर के मुताबिक, चोरों ने कोटरी में देवी मां मंदिर का ताला तोड़ा और भगवान की मूर्तियों के गले में पहनाए गए चांदी के तीन हार और दान पेटी से करीब 25 हजार रुपए चुरा लिए।
भगवानदास के मुताबिक, चांदी के तीनों हारों का वजन 10 तोला था। एसएसप जावेद बलोच का कहना है ‘मंदिर प्रबंधन को शक है कि पास के रहवासी इलाके से किसी ने मंदिर में लूट की। उन्होंने इस बात से इनकार किया मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा को या मंदिर को खंड़ित किया गया।’ इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और जल्द आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए गए हैं।