एक बाप जब अपनी बेटी को किसी और के घर भेजता है, तब उसका दिल रोता है। वो अपनी जिगर का टुकड़ा किसी और के हाथों में सौंपता है, तब उसके दिल पर क्या बीतती होगी, इसका अंदाज़ा लगाना हमारे लिए मुश्किल है। आपको बता दें कि अफ्गानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से ही वहां की जनता का जीना दुभर हो गया है।
लोग अपना पेट पालने के लिए गलत कदम तक उठाने पर मजबूर हो गए हैं। दरअसल अफ्गानिस्तान के एक बेसहारा पिता ने अपने हाथों से अपनी 9 साल की बेटी को बेच दिया। जी हां, परिवार वालों को जिंदा रखने और उनका पेट पालने के लिए उसे इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। उसने अपनी नाज़ों से पली मासूम को एक 55 वर्षीय शख्स को बेच दिया।
इससे पहले भी 12 वर्षीय बेटी को बेचा था
जानकारी के मुताबिक, अब्दुल मलिक ने अपनी नौ साल की बच्ची परवाना मलिक को बेचा। उसके पास परिवार को पालने के पैसे नहीं थे,जिसके चलते उसने बेटी का सौदा किया। बता दें कि बेटी को सौंपते वक्त फूट-फूट कर रोते हुए अब्दुल ने उस शक्स से कहा,’ये अब तुम्हारी दुल्हन है, कृप्या इसकी देखभाल करेना,अब ये तुम्हारे जिम्मे है, इसे मारना मत’ इससे पहले भी अब्दुल को मजबूरन अपनी पहली बेटी को भी बेचना पड़ा था,जिसकी उम्र 12 साल थी।