ऑफिस से लेकर पार्टी तक में जाने के लिए मेकअप का सलेक्शन काफी चैलेंजिंग होता है क्योंकि यहां आपको फ्रेश और यंग दिखने के लिए heavy makeup की नहीं बल्कि स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हुए लाइट मेकअप की जरूरत होती है। इन लाइट मेकअप हैक्स से आपका टाइम भी बचेगा और आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें
पैरों पर टैनिंग की समस्या में आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, होगा फायदा
लालू यादव को अपनी किडनी देंगी बेटी रोहिणी आचार्य, इसी महीने सिंगापुर में होगा ट्रांसप्लांट
आइए, जानते हैं कुछ कमाल के मेकअप हैक्स, जिनसे आपका लुक हैवी नहीं लगेगा।
मस्कारा लगाएं
आप अगर आईलाइनर लगाने में परफेक्ट नहीं हैं, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप मस्कारा लगाकर भी आंखों की खूबसूरती को हाइलाइट कर सकते हैं।
न्यूड शेड लिपस्टिक
रेड या पिंक कलर की लिपस्टिक आप पार्टी या फिर आउटिंग के वक्त लगाते होंगे लेकिन अगर आप नेचुरल और लाइट मेकअप लुक चाहते हैं, तो आप न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकते हैं।
फाइन लाइन काजल
काजल अप्लाई करना भी एक ऐसा ही मेकअप हैक है, जिससे आपकी आंखें हाइलाइट होती हैं। आपको मोटा काजल नहीं लगाना है बल्कि आप फाइन लाइन काजल लगा सकते हैं। इससे आपका लुक बिल्कुल भी हैवी नजर नहीं आएगा।
बी बी क्रीम
आप अगर मेकअप की हैवी लेयर्स के बीच में नहीं दबना चाहते हैं, तो आप बी बी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपके चेहरे के छोटे-छोटे दाग-धब्बे और निशान भी छुप जाएंगे। बी बी क्रीम आपको अच्छी कवरेज देती है। आपको अपनी स्किनटोन से मैच होती हुई क्रीम अप्लाई करनी है।
कलर लिप बाम
आपको अगर लिपस्टिक नहीं लगानी है, तो आप कलर लिप बाम भी लगा सकते हैं। इससे आपके लिप्स हाइड्रेट रहेंगे और लिप्स की कवरेज भी हो जाएगी। आप लाइट कलर लिप बाम ले सकते हैं।
heavy makeup, light makeup hacks instead of heavy makeup,