छत्तीसगढ़ के जशपुर में लखीमपुर जैसी घटना हुई है। जशपुर के पथलगढ़ थाना में एक गाड़ी ने दुर्गा पूजा में सम्मिलित हुई भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में कुल चार व्यक्तियों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य लोग घायल भी हुए। हादसे से भड़की भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई की। बता दें कि आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया।
गाड़ी को भीड़ ने किया आग के हवाले, ड्राइवर की करी पिटाई
दरअसल एक तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे समूह को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर से चार की मौत हो गई, वहीं कुल 15 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कार का मॉडल महिंद्रा क्वांटो था। घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर की दुरी पर भीड़ ने वाहनचालक को पकड़ लिया और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में भरी मात्रा में गांजा पाया गया।
Also Read-सिंघु बॉर्डर हत्या:मारा गया व्यक्ति था दिहाड़ी मजदूर,नशे का था आदी
इस घटना से सब सियासी हलचल मची हुई है। लोगों कि मांग है कि मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रूपए और घायल व्यक्तियों को 10 लाख का मुआवज़ा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है ,जो तेज़ी से वायरल भी हो रहा है।