अहमदाबाद। गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एक भीषण हादसे का शिकार हो गई, जिसमें विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई। यह दुर्घटना उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुई, जब बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया। केवल एक व्यक्ति इस भयावह हादसे में जीवित बचा है।
फ्लाइट नंबर हमेशा के लिए बदला जाएगा
इस दुखद घटना के बाद एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब ‘AI-171’ फ्लाइट नंबर को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। अब अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली उड़ान 17 जून से ‘AI-159’ के नाम से जानी जाएगी। इस संबंध में सभी बुकिंग सिस्टम में बदलाव शुक्रवार को ही कर दिए गए हैं।
दुर्घटनाओं के बाद उड़ान नंबर बदलना आम परंपरा
एविएशन सेक्टर के सूत्रों के मुताबिक, यह आम परंपरा है कि किसी बड़ी और घातक विमान दुर्घटना के बाद संबंधित उड़ान संख्या को बंद कर दिया जाता है। यह कदम न केवल यात्रियों की भावनाओं का सम्मान करता है बल्कि दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि भी माना जाता है।
पहले भी लिया गया ऐसा ही फैसला
सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या ‘IX-171’ को बंद कर दिया है। यह वही नंबर है जिसका उपयोग पहले किया जाता था। इससे पहले 2020 में कोझीकोड में हुए विमान हादसे के बाद भी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट की उड़ान संख्या को स्थायी रूप से बंद कर दिया था। उस हादसे में 21 लोग मारे गए थे।