वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करीब एक बजे अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। पीएम काशी में लगभग छह घंटे प्रवास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 30.66 एकड़ में 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधारशिला रखी।
स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ खास मेहमान के तौर पर सचिन तेंदुलकर के साथ 1983 विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम भी मौजूद रहे।
खेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण से मजबूत होती है स्थानीय अर्थव्यवस्था
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है। पीएम मोदी ने कहा इससे खेलों को लोकप्रिय बनाने और युवाओं के बीच खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- क्रिकेट जोड़ने का काम कर रहा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश के सभी खेलप्रेमियों का हृदय से स्वागत अभिनंदन भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले जिन्होंने घर-घर तक क्रिकेट को पहुंचाया। सभी यहां मौजूद हैं और वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम दिया है। क्रिकेट जोड़ने का काम कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा दो वर्ष के दौरान पूरे देश में कार्य संस्कृति को देखा है। अभूतपूर्व विकास हुआ है। फिट इंडिया, खेलों इंडिया सहित तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास देश में हुआ है। सभी का स्वागत अभिनंदन।
पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहे दिग्गज क्रिकेटर
मंच पर पीएम मोदी के साथ भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, गुंडप्पा विश्वनाथ, करसन घावरी, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जयशाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महिला क्रिकेटर नीतू डेविड व शिवांगी कुलकर्णी मौजूद हैं।