अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी। जिससे छात्र की मौत हो गई।
एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो पक्षों में झगड़े के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर गोली चला दी। गोली लगने से छात्र घायल हो गया। छात्र को मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां पर छात्र को मृत घोषित कर दिया गया।।घटना की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ अन्य माध्यमों से जांच में जुटी है.
फिलहाल, गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस घटना को लेकर चिंतित है और सुरक्षा के इंतजामों पर पुनर्विचार किया जा रहा है