महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने रविवार को मंत्री नवाब मलिक से राज्य विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान एक “एक्सपोज़” के बारे में धमकी देना बंद करने को कहा। मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं।
समीर वानखेड़े पर लगातार ट्वीट कर रहे नवाब मालिक
उन्होंने इस महीने की शुरुआत में मुंबई में एक क्रूज लाइनर पर एनसीबी द्वारा की गई छापेमारी को भी फर्जी बताया था, जिसमें कथित तौर पर ड्रग्स बरामद किया गया था। पाटिल ने कहा, ‘मलिक जो चाहे कह सकते हैं। आपको किसने रोका है? उन्हें धमकियां देना बंद कर देना चाहिए।’
Also Read-यूपी विधानसभा चुनावः आरएलडी ने जारी किया घोषणापत्र, 1 करोड़ नौकरियों का किया वादा
बता दें कि मलिक एनसीपी के मुख्य प्रवक्त पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में एक कैबिनेट मंत्री हैं। अक्टूबर की शुरुआत से नवाब मलिक ने नियमित रूप से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और मुंबई में इसके क्षेत्रीय प्रमुख समीर वानखेड़े के संबंध में गुप्त ट्वीट जारी किए।