देश में अब कोरोना के मामले कम होते नज़र आ रहे हैं। एक्टिव कैसेज़ के साथ-साथ नए मामलों में भी गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 19,740 नए मामले सामने आए। मार्च माह से अब तक एक्टिव केसेज़ काफी निचले स्तर पर आ गए हैं। अच्छी खबर ये है कि कोरोना से ठीक हो रहे मरीज़ों की संख्या नए मामलों से ज़्यादा है।
आकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों से ज़्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। बता दें कि 24 घंटों में 23,070 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इसके मुताबिक देश में ठीक होने वालों की संख्या 3,32,48,291 हो गई है। एक्टिव केसेज़ की संख्या फिलहाल 2,36,643 है।
देश में लगे 93.99 करोड़ कोरोना टीके,हुए 58.13 करोड़ टेस्ट
डेली पाजिटिविटी रेट देश में 1.56 प्रतिशत बना हुआ है, वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता रेट 3 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया है। लगातार देश में कोरोना के मामलों की जांच के लिए कोरोना टेस्टिंग जारी है। अब तक कुल मिला के 58.13 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही बात दें कि टीकाकरण भी ज़ोरो-शोरों से चल रहा है। अब तक कुल 93.99 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
Also Read-देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 21,257 नए कोरोना केस