चंडीगढ़। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर आज 11.30 बजे उनके पैतृक गांव भड़ोंजिया पहुंचा दिया गया है। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार दोपहर में किया गया।
बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर दी पिता को अंतिम विदाई
इस दौरान ग्रामवासी अपने अपने घर के बाहर तिरंगा लेकर खड़े रहे, सभी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। मनप्रीत सिंह के बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर दी पिता को अंतिम विदाई दी। मनप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन भी गांव में पहुंचे। उनकी बहनों ने उन्हें राखी भेंट कर अंतिम विदाई दी है।
पूरे गांव में शोक की लहर
बलिदानी मनप्रीत सिंह के जाने से आज हर किसी की आंखों में आंसू है। उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है, लेकिन उन्हें मनप्रीत सिंह पर बेहद फख्र भी है।
इस दौरान आर्मी के सीनियर ऑफिसर, पैतृक गांववासी, मोहाली का प्रशासनिक अमला मौजूद रहे। इसमें पंजाब के कुछ मंत्री और विधायक के पहुंचे। वहीं, देर रात पंचकूला के चंडी मंदिर आर्मी के कैंट एरिया में कर्नल मनप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर पहुंच गया था।
मां की बार-बार बिगड़ रही तबीयत
मनप्रीत के चाचा हरमेल सिंह ने कहा की बलिदानी मनप्रीत सिंह की माता मंजीत कौर की तबीयत बार बार बिगड़ रही है, इसलिए डॉक्टर को घर में ही रखा गया है। उन्होंने कहा की हमने मनप्रीत को बचपन से इन्हीं गलियों में साइकल पर स्कूल कॉलेज जाते देखा था।
मनप्रीत के नाम से एक आर्मी स्कूल खोलने की मांग
चाचा हरमेल सिंह ने कहा उसका इतना इंतजार कभी भी किसी को नहीं था। हमने कभी नहीं सोचा था कि परिवार को यह दिन देखना पड़ेगा। रोते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि कर्नल मनप्रीत के नाम से एक आर्मी स्कूल गांव में खुलना चाहिए, ताकि गांव के और युवा देश के काम आ सकें।