ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक महिला भक्त के फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मंदिर की गरिमा व धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचाते इस वीडियो के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन जांच में जुट गया है। बता दें कि महिला साड़ी पहन कर मंदिर परिसर में फ़िल्मी गाने पर इंस्टाग्राम रील बना रही थी। वीडियो मंदिर के पुजारी तक पंहुचा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।
वीडियो देख पुजारियों का फूटा गुस्सा, महिला ने मांगी माफी
मंदिर प्रशासन के अनुसार महिला को नोटिस जारी किया गया है। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि ‘महाकाल दर्शन करने आई महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया था। इसमें वह मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर नृत्य करती दिखाई दे रही है।’ बता दें कि इसके बाद महिला ने एक और वीडियो जारी कर अपने कृत के लिए माफी मांगी है। महिला इंदौर की रहने वाली बताई जा रही हैं।
Also Read-लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, लगे आरोपों से किया इनकार
उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांग ली है। महिला ने वीडियो में कहा कि ‘उनका इरादा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं थी। अगर उनके इस कृत्य से पंडे, पुजारी,धार्मिक अथवा राजनीतिक संगठनों को किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है, तो वे इसके लिए माफी मांगती हैं।’ उन्होंने अब डांस वीडियो को डिलीट भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवती के स्वयं ही माफी मांग लेने के बाद मंदिर प्रशासन ने अपनी आगे की कार्रवाई स्थगित कर दी है।