आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता शाहरुख़ खान की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। शाहरुख़ खान के घर ‘मन्नत’ पर NCB ने छापा मारा है। शाहरुख़ ने आज केस के शुरू होने के बाद पहली बार अपने बेटे आर्यन से मुलाक़ात की। मुलाक़ात कुल 15 मिनट तक चली। आर्यन से मिलने के बाद शाहरुख़ जैसे ही घर पहुंचे तभी NCB की टीम मन्नत पहुंच गई।
हुई घर की तलाशी, शाहरुख़ से पूछ-ताछ जारी
बता दें की शाहरुख़ के घर की तलाशी ली गई। साथ ही उनसे पूछ-ताछ भी हुई। शाहरुख़ ने आर्यन से मुलाक़ात कर पूछा कि उन्हें जेल में खाना कैसा मिल रहा है। इसपर आर्यन खान फूट-फूट कर रोने लगी। आर्यन ने कहा,’मुझे अपनी गलती पर पछतावा है। मुझे जेल में खाना अच्छा नहीं मिल रहा। मुझे घर की याद आ रही है।’
Also Read-Ananya Pandey को करना पड़ सकता है ‘Struggle’, पड़ा NCB का छापा
बता दें कि आर्यन खान की ज़मानत याचिका बीते दिन ख़ारिज कर दी गई थी। मंगलवार को फिर से इस केस की सुनवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक NCB एड़ी चोटी का ज़ोर लगा कर आर्यन की ज़मानत रोकने की कोशिश में लगी है। कोर्ट ने ज़मानत याचिका ख़ारिज करते हुए दलील दी कि ‘आर्यन आगे भी इस तरह की हरकत कर सकता है तो उसे सबक सीखना ज़रूरी है।’