चंडीगढ़। खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब सरकार ने अमृतपाल हाईकोर्ट में अहम जानकारी दी है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने बताया है कि पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने के बहुत करीब है।
दरअसल, वकील इमान सिंह खारा ने हाईकोर्ट में हैबियस कॉपर्स दायर की हुई है। जस्टिस एनएस शेखावत की कोर्ट इसकी सुनवाई कर रही थी। इस दौरान सरकार ने बताया कि पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के बहुत करीब है। याचिकाकर्ता खारा ने अमृतपाल सिंह को अवैध हिरासत से छोड़ने की मांग की है। खारा का दावा है कि अमृतपाल पुलिस की अवैध हिरासत में है।
अदालत में क्या बोली सरकार?
सुनवाई के दौरान पंजाब के महाधिवक्ता विनोद घई ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। अदालत के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए याचिकाकर्ता खारा ने कहा कि महाधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि वे अमृतपाल सिंह को पकड़ने के करीब हैं।
29 मार्च को अगली सुनवाई
महाधिवक्ता को अदालत ने हलफनामा दायर करने को कहा है। अदालत ने याचिकाकर्ता को भी हलफनामा दायर करने का आदेश देते हुए कहा कि वह हिरासत के सबूत पेश करें। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
नेपाल में अलर्ट जारी
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह भारत से नेपाल और नेपाल से किसी तीसरे देश भागने की फिराक में है। भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल सरकार ने अलर्ट जारी किया है। नेपाल में खासतौर पर अपने एयरपोर्ट पर स्थित दफ्तरों में अलर्ट जारी किया है। आशंका है कि अमृतपाल अपने पासपोर्ट या फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश भागने की फिराक में है।
इससे पहले भारत ने नेपाल सरकार से अमृतपाल को लेकर अनुरोध किया था। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा था, “यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए।”
चिट्ठी में कहा गया कि अगर अमृतपाल भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लें।