लखीमपुर खीरी मामले में अब सियासी गहमा-गहमी शुरू हो गई है। रविवार को जिले में हिंसा के कारण कुल 8 लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे 4 की मौत हो गई थी।
किसानों की मौत के बाद मामला बढ़ गया और हिंसा भड़क गई। हिंसा में बीजेपी नेता के ड्राइवर समेत चार बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें की STF इस मामले की जांच करगी। वायरल वीडियो के आधार पर 2 दर्जन लोगों की पहचान की गई, जिसमें से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी हिरासत में
विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन सख्त है। रोके जाने पर अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद उनको हिरासत में लिया गया। उनके साथ सपा नेता रामगोपाल यादव और कई कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।
अब इस मामले में शिवपाल सिंह यादव को इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से हिरासत में ले लिया गया है । जानकारी के मुताबिक शिवपाल काफिले से हटकर चुनिंदा लोगो के साथ छुप कर लखीमपुर जा रहे थे ।
Also Read-यूपीः कानपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी