नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के समर्थन से JDU में नाराजगी साफ दिखाई दे रही है। पार्टी के तीन मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
जदयू से डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी के बाद शाहनवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे का कारण वक्फ बिल का समर्थन से नाराजगी बताई है।
शाहनवाज मलिक ने इस्तीफे में लिखा, “नीतीश कुमार ने वक्फ पर समर्थन दिया है यह बहुत ही अफसोस की बात है। इसकी वजह से मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं। जिस तरह से ललन सिंह ने तेवर के साथ अपनी बात रखी है यह हम लोगों के लिए बहुत ही दुखद है। बहुत इंतजार के बाद, बहुत उम्मीद के बाद, सारी बात सामने आने के बाद हम मुसलमानों का दिल टूटा है। जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं।
वहीं कासिम अंसारी के अलावा बिहार में सिए मोहम्मद तरबेज सिद्दीकी अलीग ने भी JDU से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने से पहले तक मोहम्मद सिद्दीकी पार्टी में अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को त्यागपत्र में लिखा, “वक्फ संशोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है।”हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया कि न तो पूर्वी चंपारण के रहने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी और न ही जमुई निवासी नवाज मलिक पार्टी के पदाधिकारी हैं।