नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ दायर एक याचिका पर नाराजगी जाहिर करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई, साथ ही उस पर जुर्माना भी लगा दिया। याचिका में मनी लॉन्डिंग केस में 30 मई से जेल में बंद सत्येंद्र जैन को ‘अस्थिर दिमाग का व्यक्ति’ घोषित करते हुए विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई थी।
सर्वोच्च अदालत ने याचिका को ‘बकवास’ बताते हुए फटकार लगाई और अदालत का समय व्यर्थ करने के लिए 20,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। जस्टिस संजय कृशन कौल और एएस ओका ने दिल्ली निवासी याचिकाकर्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव की याचिका को ओछा बताते हुए खारिज कर दिया और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें
शराब घोटाले में ED ने फिर की छापेमारी, एजेंसी के हाथ लगे काफी सबूत
अब Whatsapp ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1024 लोग, टेस्टिंग जारी
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ”यह याचिका गलत और तुच्छ है, इस पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए खारिज करने की जरूरत है।” कोर्ट ने आशीष कुमार को एक सप्ताह के भीतर जुर्माना जमा कराने को कहा। कोर्ट ने कहा, ”यह इतना बकवास है कि आपको इसकी कीमत चुकानी चाहिए।”
श्रीवास्तव के वकील ने बेंच के सामने दलील दी कि जैन ने ईडी अधिकारियों से पूछताछ के दौरान कहा था कि कोविड-19 की वजह से वह अपनी याददाश्त खो चुके हैं। इसलिए वह संविधान की धारा 191 (1) (b) के तहत अयोग्य घोषित किए जाने लायक हैं, जो अस्थिर दिमाग वाले व्यक्ति के अयोग्य होने की बात कहता है।
इसके जवाब में बेंच ने कहा, ”उन्होंने (जैन) यह नहीं कहा कि यादाश्त चली गई है बल्कि उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ चीजें याद नहीं हैं। यहां अंतर है। कोविड से ऐसी स्थिति बनी भी जिससे लोग प्रभावित हुए। हम यह नहीं कह रहे हैं कि वह इसका फायदा उठा रहे हैं या नहीं, लेकिन यह इस तरह की याचिका पर विचार नहीं कर सकते हैं।”
श्रीवास्तव ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। जुलाई में हाई कोर्ट ऐसी ही एक याचिका को खारिज को खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट में भी यही दलील दी गई थी कि Satyendra Jain ने स्वीकार किया कि उनकी याददाश्त चली गई है। इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित करके विधायक पद से हटा दिया जाए।
Satyendra Jain, Satyendra Jain news, Satyendra Jain in jail,