ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की ज़मानत याचिका बुधवार को ख़ारिज कर दी गई। इसके बाद उनके वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। बता दें कि न्यायिक हिरासत में जाने के बाद अब शाहरुख़ खान ने अपने बेटे आर्यन से मुलाक़ात की। शाहरुख़ आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे। करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच बात-चीत हुई। शाहरुख़ ने जेल से बहार आने के बाद मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।
15 मिनट तक शाहरुख़ और आर्यन के बीच हुई बात-चीत
जानकारी के मुताबीक अब तक आर्यन से शाहरुख़ की सेक्रेटरी ही संपर्क में थी। नारकोटिक्स ब्यूरो एड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर सभी आरोपियों की ज़मानत को रोकने की कोशिश में लगी हुई है। आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की व्हाट्सप्प चैट्स के ज़रिये ड्रग्स लेने की बात सामने आई थी।
ज़मानत दिलाने के लिए है 7 दिन का वक़्त
NCB सभी की ड्रग्स लेने, ड्रग्स की तस्करी करने के साथ-साथ अन्य आरोपों के तहत ज़मानत रोकने के प्रयास में लगी हुई है। अब शाहरुख़ के पास बेटे को ज़मानत दिलाने के लिए केवल 7 दिन का वक़्त बाकी है। बॉम्बे हाई कोर्ट में सात दिन बाद दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। इसके चलते अब आर्यन के वकील उन्हें ज़मानत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
Also Read-जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने खारिज की याचिका