कोलकाता। कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कॉलेज की एक छात्रा के साथ कथित रूप से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कॉलेज का एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान कर्मचारी शामिल हैं। घटना 25 जून की शाम 7:30 बजे से 8:50 बजे के बीच घटी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने उसी रात दर्ज कराई। आरोपियों को 26 जून को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक साल पहले आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुई इसी तरह की वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया था, और अब यह नया मामला फिर से चिंता का विषय बन गया है।
घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “25 जून को कोलकाता के कस्बा क्षेत्र में एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों में कॉलेज का एक पूर्व छात्र, दो कर्मचारी और कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) का एक सदस्य भी शामिल है।”
उन्होंने कहा, “आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना का डर अभी कम नहीं हुआ था कि एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आ गया। पश्चिम बंगाल की महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं हैं। ममता बनर्जी सरकार में ऐसे अपराध आम हो चले हैं।” भाजपा नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों को सख्त सजा दिलाने तक संघर्ष करती रहेगी।