लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को एक SUV के चालक को गिरफ्तार कर लिया। ये चालक हिंसा में SUV के काफिले का हिस्सा था, जो 3 अक्टूबर को प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह पर चढ़ा दी गईं थीं।
बता दें कि कुल चार प्रदर्शनकारी और कथित तौर पर एक पत्रकार को कुचल दिया गया था, बाद में हुई हिंसा में तीन अन्य भीड़ के द्वारा पीट-पीट कर मारे गए थे।
आशीष मिश्रा के साथी अंकित दास की गाड़ी का ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ‘आरोपी शेखर भारती घटना में शामिल तीन वाहनों में से एक को चला रहा था। यह केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और पूर्व राज्यसभा सांसद और यूपीए मंत्री अखिलेश दास के भतीजे आशीष मिश्रा के करीबी सहयोगी अंकित दास की गाड़ी चला रहा था।’ साथ ही एसआईटी ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी जेल में बंद आशीष मिश्रा को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि स्थानीय अदालत ने सोमवार को आशीष को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
Also Readलखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, लगे आरोपों से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक सुबह आशीष को पूछताछ के लिए लखीमपुर खीरी अपराध शाखा कार्यालय लाया गया। एसआईटी ने गवाहों के साथ उनका “सामना” करने और घटना के पीछे किसी भी साजिश पर उनसे लंबी पूछताछ करने का फैसला किया था। एसआईटी का दावा है कि जांच के दौरान किसी साजिश के सामने आने पर और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। आशीष और अब शेखर भारती के अलावा, गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोग लवकुश पांडे और आशीष पांडे हैं। एक अधिकारी ने कहा, “हम अभी तक घटना के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाए हैं।”