नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एक सप्ताह से लापता 32 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन का शव वसंत कुंज के पास एक तालाब में सड़ी-गली हालत में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रंगपुरी पहाड़ी क्षेत्र के इंदर कैंप निवासी अनिल कुमार 20 जून को लापता हो गए थे जिसके बाद उनके परिवार ने अगले दिन रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह करीब आठ बजे एक व्यक्ति ने वसंत कुंज के पास एक तालाब में एक शव देखा। इसके कुछ देर बाद ही वसंत कुंज साउथ पुलिस थाने में इस संबंध में पीसीआर कॉल आ गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “एक टीम मौके पर पहुंची, जिसे इंदर कैंप में पीर बाबा के पास एक तालाब में सड़ी-गली हालात में शव मिला।” एम्स में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करने वाले अनिल कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और 6 साल की बेटी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।