पटना। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को गुरुवार रात अज्ञात फोन नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाला खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था। धमकियों का सिलसिला फोन कॉल और एसएमएस दोनों के माध्यम से हुआ।
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि लगातार 2-3 अलग-अलग नंबरों से कॉल आए, जिनमें उन्हें 10 दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि, “10 दिन में जान से मार देंगे, पुलिस से कुछ मत कहना।” इसके बाद एक धमकी भरा SMS भी भेजा गया।
सांसद कुशवाहा ने इस गंभीर मामले की सूचना तुरंत पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को दी, जिसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले नंबरों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है और साइबर सेल को जांच में लगाया गया है।
कुशवाहा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि फोन करने वाला इस बात से नाराज़ था कि वह अपराध, पुलिस कार्रवाई या राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खिलाफ खुलकर बयानबाजी नहीं करते। उन्होंने कहा, “कॉल और मैसेज भेजने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है, अब यह जांच का विषय है। सच क्या है, इसका पता पुलिस लगाएगी।”
इस घटना के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों और समर्थकों ने उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और जल्द जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है।