नेताओं की मनमानियों के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, अब ऐसा ही एक विवादित किस्सा राजस्थान से सामने आ रहा। बता दें कि राजस्थान के जोधपुर से कांग्रेस विधायक की मनमानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल विधायक के रिश्तेदार को पुलिस ने शराब पी कर गाड़ी चलाने के लिए गिरफ्तार किया था।
‘बच्चे हैं, पी लिया तो क्या हुआ’-कांग्रेस विधायक
पुलिस के युवक को रोकने पर वो अपने राजनीतिक संबंधों का रौब दिखाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनते हुए उसका चालान काट दिया। इसपर शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह थाने में ही धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि ‘सभी के बच्चे पीते हैं, कोई बात नहीं, बच्चा है, थोड़ा बहुत पी लिया,तो क्या गुनाह किया?’
Also Read-पति को गर्लफ्रेंड संग रोमांस करते पकड़ा,पत्नी ने चप्पलों से कर दी पिटाई
दोनों ने थाने में बैठ कर खूब हंगामा किया। धरने की वजह पुलिस द्वारा चालान काटना बताई जा रही है। इस बीच, विधायक और उनके पति ने पुलिस वालों से काफी बहस भी की। मामले के बढ़ने पर डीसीपी को बीच में आना पड़ा, जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआ।