पटना। बिहार में जदयू नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “मोकामा में जो घटना हुई, वह तो होनी ही थी,” क्योंकि बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि “बिहार में हर दिन गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, लेकिन एनडीए सरकार को कुछ दिखाई नहीं देता।” उन्होंने रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में महाजंगलराज की स्थिति बन चुकी है। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि “14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और 18 नवंबर को हम शपथ लेंगे।” उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच जाति-धर्म से परे सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, “गुजरात में फैक्ट्री लगाते हैं और बिहार में विक्ट्री चाहते हैं, यह नहीं चलेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने 11 साल में एक भी नौकरी नहीं दी और अब एक करोड़ रोजगार देने का वादा कर रही है, जो सिर्फ “जुमला” है। राजद नेता ने कहा कि एनडीए के शासन में अपराधियों को संरक्षण मिलता है और युवाओं को उनके अधिकार से वंचित किया गया है। तेजस्वी ने कहा, “20 साल की एनडीए सरकार में युवाओं को सिर्फ बेरोजगारी मिली है। इस बार बिहार के युवा बदलाव लाने जा रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर हर घर को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा।”