पटना। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। पटना से रवाना होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाना है। मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं जो कहता हूं, उसे पूरा करता हूं। न झूठे वादे करता हूं, न कच्ची बातें। मैं जुबान का पक्का इंसान हूं जो कहा है, वही करूंगा और जो करूंगा, वही कहूंगा।”
उन्होंने वादा किया कि मुख्यमंत्री बनने पर बिहार की 14 करोड़ जनता को चिंतामुक्त बनाना उनका संकल्प होगा। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार “पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई” के चार स्तंभों पर आधारित होगी।
रोजगार और जीविका दीदियों के उत्थान पर जोर
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर हर उस परिवार के सदस्य को, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है, रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही राज्य की जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने याद दिलाया कि 17 महीने की अपनी पिछली सरकार में उन्होंने यह साबित किया है कि “तेजस्वी जो बोलता है, वह करता है।” उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और रोजगार रहेगी, ताकि बिहार में विकास और सुशासन की नई नींव रखी जा सके।
एनडीए पर तीखा हमला
एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 55 से अधिक घोटाले हुए, जिनका उल्लेख खुद प्रधानमंत्री ने चुनावी मंच से किया था, लेकिन अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “आज प्रदेश में खुलेआम अपराध हो रहे हैं, लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं असल में जंगलराज यही है।”