जम्मू। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में ठहरे एक गैर-स्थानीय परिवार के पांच सदस्यों की मंगलवार और बुधवार की रात संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई। उप्र के बिजनौर निवासी मजीद अंसारी का परिवार क्रालपोरा में किराये के मकान में रह रहा था और बेहोशी की हालत में मिला। जैसे ही लोगों ने एक स्थानीय डॉक्टर से मदद मांगी, सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों में अहमद हुसैन का बेटा माजिद अंसारी (35), उसकी पत्नी सोहाना खातून (30), उनके बच्चे फैजान अंसारी (4), अबू जर (3) और कुछ दिनों का शिशु शामिल है। बीएमओ क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दम घुटने का संभावित मामला हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि शवों के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के बाद वास्तविक विवरण सामने आएगा। शवों को यहां लाने के लिए हमने दो एंबुलेंस भेजी हैं, एक बार जब हमें वास्तविक जानकारी मिल जाएगी, तो हम उसके अनुसार साझा करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी माजिद अंसारी का परिवार, जो क्रालपोरा में किराए के मकान में रह रहा था, बेहोश पाया गया। जब इन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया तो, उसने सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया।