दिल्ली के बाड़ा हिन्दूराव इलाके के आजाद मार्केट में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य के दौरान एक-एक कर तीन सिलिंडर फट गए। धमाके की वजह से आसपास की कुछ दुकानें व गोदामों में भी आग लग गई। मौके पर बचाव कार्य चल ही रहा था कि अचानक वहां तीन इमारतें जमींदोज हो गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा जान का नुकसान नहीं हुआ।
मलबे और आग की चपेट में आकर कुल पांच लोग जख्मी और झुलस गए। घायलों को बाड़ा हिन्दूराव और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे में करीब पंद्रह दुकानें, गोदाम व एक कार जल गई है। धमाके की वजह से कुछ मकानों को भी क्षति पहुंची। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेन रोड पर लगे बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से आग लगी। इसके बाद आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया।

चूंकि दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था, इसलिए देखते ही देखते आग फैलती चली गई। करीब चार घंटे बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। बाड़ा हिन्दूराव पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम का दस्ता शनिवार शाम तक मौके पर जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटाने में जुटा था।
इमारत का पीछे का हिस्सा आजाद मार्केट के शिवाजी रोड पर खुलता था। इस तरह इमारत के आगे और पीछे दोनों ओर छह दुकानें थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि तड़के करीब 4.30 बजे आग लगी तो अफरा-तफरी मच गई।

सुबह सहरी का समय समाप्त हुआ था। लोग सुबह की नमाज पढ़ने के लिए अपने-अपने घर से निकले थे। स्थानीय शख्स फैज ने बताया कि वह शिवाजी रोड से होते हुए नमाज के लिए मस्जिद जा रहा था। उसने देखा कि वहां बिजली के खंभे से चिंगारी निकली और वेल्डिंग की दुकान में आग लग गई।

खबर मिलने के बाद बचाव दल भी वहां पहुंच गया। अभी बचाव का काम चल ही रहा था कि वेल्डिंग की दुकान में रखा सिलिंडर एक तेज धमाके के साथ फट गया। दुकानों के ऊपर भी एक गोदाम में रखा सिलिंडर फटा। धमाके के बाद निकली लपटे शिवाजी रोड की दूसरी ओर बनी दुकानों और गोदाम तक पहुंच गई।