मैनपुरी। जनपद के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव नगला अंती में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 40 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह ने बंदूक से खुद को गोली मार ली। सिर में गोली लगने से धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।
गांव में इस घटना से शोक की लहर व्याप्त है।