इंदौर। इंदौर से एक शर्मनाक खबर सामने आई है, जिसने भारत की मेहमाननवाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में जारी महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक महिला खिलाड़ी के साथ सड़क पर छेड़खानी का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 24 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ी इंदौर के खरजाना रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू से पास के एक कैफे जा रही थीं। इसी दौरान सफेद शर्ट और टोपी पहने एक बाइक सवार युवक ने तेज रफ्तार से आकर खिलाड़ी के साथ अभद्र हरकत की और फरार हो गया।
इस घटना के बाद दोनों विदेशी खिलाड़ी घबरा गईं और तुरंत अपनी सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को इसकी जानकारी दी। सिमंस ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद इंदौर पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अकील के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह स्थानीय निवासी है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने भी जांच में पूरा सहयोग दिया है।