लखनऊ। उप्र के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में जान का डर सता रहा है। मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर अंसारी ने प्रदेश के प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिखकर अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से किसी दूसरे जेल में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है।
इस चिट्ठी के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर माफिया डॉन के विधायक बेटे को किससे जान का डर का सता रहा है?
इनसे बताया जान का खतरा
उमर अंसारी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि भाई अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में जान का खतरा है। चिट्ठी में लिखा है कि यूपी के ही बाहुबली बृजेश सिंह और धनंजय सिंह उसकी हत्या करवा सकते हैं। प्रदेश सरकार को लिखे पत्र में उमर ने लिखा है कि दोनों बाहुबली अब्बास अंसारी के लिए कासगंज जेल में ही कैद आजमगढ़ के गैंगस्टर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कौन है ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह?
ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है। फिलहाल वह कासगंज की जेल में बंद है। लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में कुंटू सिंह मास्टरमाइंड था। कुंटू सिंह अजीत सिंह हत्याकांड के अलावा साल 2013 में बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश उर्फ सीपू सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या मामले में भी आरोपी है।
कुंटू सिंह को बाहुबली धनंजय सिंह का शूटर भी बताया जाता है। साल 2021 में गिरफ्तार कर उसे कासगंज जेल लाया गया था। कुंटू और अब्बास अंसारी की दुश्मनी पहले से जगजाहिर है।
कासगंज जेल में शिफ्ट किए गए अब्बास
अब्बास अंसारी को कुछ दिन पहले ही चित्रकूट जेल से कासगंज जेल भेजा गया है। आपराधिक मामलों में जेल में बंद अब्बास अंसारी से चित्रकूट जेल में गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करने के मामले में उनकी पत्नी निकहत अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके बाद अब्बास अंसारी को कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है। कासगंज जेल आते ही अब्बास अंसारी को जान का डर सताने लगा और उनके भाई ने सरकार को चिट्ठी लिखकर जेल बदलने की गुहार लगाई है।