बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार (5 नवंबर) को नवादा में महागठबंधन के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।अखिलेश यादव ने कहा कि जनता में तेजस्वी यादव के लिए खास उत्साह और लगाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, “इस बार बिहार में बदलाव की बयार चल रही है, बिहार बदलेगा और सरकार बदलेगी।
एनडीए पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में कभी रोजगार नहीं रहा। उन्होंने कहा, “बीजेपी वाले पूछते हैं कि नौकरी कहां से देंगे, क्योंकि नौकरी देना उनके एजेंडे में है ही नहीं। अगर ऐसा होता, तो केंद्र के 10 साल और बिहार के 20 साल का हिसाब देते कि कितनों को रोजगार मिला।
"जनता के बीच में एक विशेष उत्साह और लगाव तेजस्वी के लिए दिखाई दे रहा है।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, नवादा विधानसभा pic.twitter.com/YOGXlH86Zz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 5, 2025
अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस योजना ने युवाओं के सपने छीन लिए। “हमारे नौजवान फौज में भर्ती होना चाहते हैं, वर्दी पहनना चाहते हैं, लेकिन अग्निवीर योजना ने यह रास्ता भी बंद कर दिया है। हम इस व्यवस्था को खत्म करेंगे,” अखिलेश ने कहा।
महंगाई पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीबों की रसोई से लेकर बच्चों के बिस्किट तक पर असर डाला है। “आज बाजार में जाकर देखिए, पारले-जी का पैकेट तक छोटा हो गया है। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं और ये लोग खुद को विश्वगुरु कहते हैं,” उन्होंने कहा बिहार में पहले चरण की वोटिंग गुरुवार (6 नवंबर) को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।