लखनऊ। उप्र विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को सपा सदस्यों ने हंगामा किया। सदन में प्रश्नकाल शुरू होने के पहले ही सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने आजम खां का मुद्दा उठाया।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा आजम खान का उत्पीड़न कर रही है। कहा कि आजम खान को और प्रताड़ित न करे। उन्हें काफी सजा मिल चुकी है। उन पर बदले की भावना से फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।
इस पर मंत्री सुरेश खन्ना जवाब देते हुए कहा कि कोई मुकदमा फर्जी नहीं है। कानून से ऊपर कोई नहीं है। बदले की भावना से काम करने का आरोप ग़लत है। हम खण्डन करते हैं। जिसने गवाही दी है वह उसी जाति का है, मुक़दमा लिखाया गया उसी जाति का है।
खन्ना ने कहा गवाह को गवाही देने जिस दिन जाना था, तो सुबह लोगों ने पहुंच कर धमकाया, इस मामले में कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है। विवेचना चल रही है। पीड़ित ने मुकदमा लिखाया। क़ानून से ऊपर कोई नहीं, क़ानून सब के लिए बराबर है।
उन्होंने कहा मशीन मामले में दो लोग पकड़े गए थे, उन्होंने जानकारी दी सब के सामने दिन में वीडियोग्राफी कराकर निकाला गया। मुक़दमा लिखाया गया। इस पर अखिलेश यादव बीच में बोले कि 5 साल से मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी सरकार की देखरेख में है।