उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासत अपने चरम पर पहुंच गई है। सभी राजनीतिक दाल अपनी-अपनी सियासत में जुट गई हैं। इसी बीच एक बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं। इससे समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/AZrQvKW55U
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 21, 2022
भाजपा का दामन थामने के बाद शुक्रवार को अपर्णा ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। अपर्णा यादव ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने के बाद ट्वीट भी किया। भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी का आशीर्वाद लिया।

बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि था वे मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान अपर्णा ने कहा कि वह परिवार से विमुख नहीं हैं। सभी बड़ों का आशीर्वाद है। बीजेपी में शामिल होते वक़्त अपर्णा ने कहा था, ‘मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं। राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है। मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं।’