पटना| चुनावी साल में नीतीश सरकार एक बार फिर नौकरी और रोजगार में तेजी लाने की कोशिशों में जुट गई है. इसके तहत अलग-अलग विभागों में नियुक्ति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अगले महीने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां कनीय अभियंता के पद पर चयनित 6341 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन चयनित अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे.
6341 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम नीतीश: बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित कुल 6341 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 फरवरी को नियुक्ति पत्र देंगे. इस संबंध में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु जल संसाधन, योजना एवं विकास और नगर विकास एवं आवास विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव को पत्र लिख कर नियुक्ति से संबंधित सारी प्रक्रिया शीघ्र संपन्न करने का अनुरोध किया गया है.