केंद्र सरकार ने दिल्ली मे MCD चुनाव टालने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से खफा हो कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि MCD के चुनावों को टाला ना जाए। केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और पूछा कि अधिकारी एक घंटे में चुनाव टालने को कैसे तैयार हो गए।
बता दें कि 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी की थी। उस दिन शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान होना था । लेकिन फिर चुनाव आयोग ने कहा कि ‘केंद्र तीनों निगमों को एक करने पर विचार कर रहा है, जिसकी वजह से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होगा।’ इसपर केजरीवाल ने कहा,’केंद्र सरकार ने 4 बजे चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा न की जाए।’
केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार ने किसी राज्य के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव टालने के लिए कहा है। सीएम केजरीवाल बोले, ‘आठ साल से दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की सरकार है। अगर इनको तीनों MCD को एक करना था तो अबतक क्यों नहीं किया? चुनाव की तारीखों के ऐलान से एक घंटा पहला ही यह क्यों याद आया?’
दिल्ली सीएम बोले, ‘लोग बोल रहे हैं कि MCD को एक करना बहाना है, मकसद चुनाव टालना था। बीजेपी को डर था कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) की लहर में बह जाएगी। लोग यह भी बोल रहे हैं कि चुनावों का निगम को एक करने से क्या लेना देना। चुनाव हो जाने दीजिए। अगर निगमों को एक भी कर देंगे तो जो तीन मेयर हैं अभी अलग बैठते हैं, तब तीनों मेयर एक जगह बैठने लगेंगे। नए पार्षद अभी अलग-अलग और बाद में एक साथ बैठ जाएंगे।’
केजरीवाल ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को क्या धमकी दी गई या पोस्ट रिटायरमेंट का क्या ऑफर दिया गया। मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि ऐसे चुनाव टालने से जनतंत्र नहीं बचेगा, पता नहीं आपको क्या धमकी या क्या लालच दिया जा रहा है। आप बाहर आकर जनता को बता दीजिए, देश आपके साथ खड़ा होग। लेकिन झुकिए मत यह देश की बात है, जनतंत्र की बात है।’