पटना। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। नीतीश कुमार के बयान- जेपी के असली जाननेवाले सिर्फ हम ही हैं, पर अश्विनी चौबे ने कहा मुझे लगता है जो भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहा हो वह जेपी का अनुयाई नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें
डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने अयोध्या में संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
पटना पहुंचते की नीतीश कुमार पर हमलावर अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा जिसने जेपी की आत्मा को रुलाया है वह कहां से जेपी का अनुयाई। जिसने जेपी के बुनियाद में मट्ठा डालने का काम किया हो, जेपी की आत्मा को रुलाया और कहते हैं कि जेपी के अनुयाई हैं। यह तो दुर्भाग्य है इन लोगों ने किस प्रकार से भ्रष्टाचार के सम्राट एक मुख्यमंत्री और दूसरे उसके गोद में बैठकर भ्रष्टाचार और वंशवाद को बढ़ावा देने में लगा है।
अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों की गोद में बैठे हैं, जो वंशवादियों की गोद में बैठे उससे बड़ा दोषी कौन हो सकता है। उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी।
नीतीश कुमार के अमित शाह पर हमलावर होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है’ यह बात मैं शुरू से कह रहा हूं नीतीश कुमार विवेक हीन हो गए हैं, इसलिए उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता हैl उनको केवल और केवल सत्ता का सुख चाहिए।
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिन में देख रहे हैं। नीतीश कुमार पहले भी 2013 में सपना देखे थेl अब वह सोलह सिंगार करके बैठेंगे फिर भी उनके पास कोई नहीं आने वाला।
गौरतलब है अमित शाह पर नीतीश कुमार ने कहा था कि 20 साल से राजनीति कर रहे हैं अमित शाह, उनको क्या पता होगा जेपी के बारे में। इसको लेकर अश्विनी चौबे ने कहा उनको क्या पता अमित शाह क्या लोहा है, उनको मालूम नहीं है।
Ashwini Choubey, Ashwini Choubey news,