फरीदाबाद। सेक्टर-37 स्थित हेमिल्टन हाइट्स निवासी डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल और डॉक्टर नेहा की बेटी अविका अग्रवाल ने नीट (NEET-UG) 2025 परीक्षा में देशभर में पांचवां स्थान प्राप्त कर फरीदाबाद और हरियाणा का नाम रोशन किया है। अविका ने 720 में से 680 अंक हासिल किए हैं।
इस उपलब्धि पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक राजेश नागर ने अविका को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलवाया, जहां मुख्यमंत्री ने उसे आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि एक स्थानीय बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि अविका अग्रवाल का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और देश-समाज का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर माता-पिता की बेटी अविका पूरे परिवार के लिए गौरव का विषय है और यह सफलता दूसरे परिवारों को भी अपनी बेटियों को शिक्षित करने की प्रेरणा देगी।
राजेश नागर ने केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन नीतियों का सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है, और अविका की सफलता भी उसी दिशा में एक सकारात्मक उदाहरण है।