बहराइच। उप्र के बहराइच जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 2 घायल हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। सीएम ने डीएम और पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बहराइच के नानपारा इलाके के मासुकपुर गांव में जुलूस में आगे आगे चल रहे डीजे पर गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आकर गांव निवासी अशरफ अली (24), अरफात (8), इलियास (18), शफीक (14) व सुफियान (18) निवासी चौरीकुटिया की मौके पर झुलस कर मौत हो गई। जबकि तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में इलाज के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान लखनऊ ले जाते हुए तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें
कभी आईटी था प्राइम सेक्टर अब नर्सिंग और पैरामेडिकल का समय: मुख्यमंत्री योगी
भाजपा से गठबंधन के सवाल पर हंसते हुए ओपी राजभर ने कही ये बात
घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छह मौतों से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान व जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त करने को कहा गया था।
मुख्यमंत्री व्यक्त किया गहरा दुःख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।