पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस साल कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल कॉमर्स विषयों के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 94.77% दर्ज हुआ है।
टॉपर सूची बिहार बोर्ड 2025 :
साइंस स्ट्रीम
प्रिया जायसवाल- 484 अंक
आकाश कुमार- 480 अंक
रवि कुमार- 478 अंक
अनुप्रिया- 477 अंक
प्रशांत कुमार-477 अंक
अतुल कुमार मौर्या- 476 अंक
अंकित कुमार- 476 अंक
वर्षा रानी- 476 अंक
कॉमर्स स्ट्रीम
रोशनी कुमारी- 475 अंक
अंतरा खुशी- 473 अंक
सृष्टि कुमारी- 471 अंक
निशांत राज- 471 अंक
आर्ट स्ट्रीम
अंकिता कुमार- 473 अंक
साकित साह- 473 अंक
अनुष्का कुमारी-471 अंक
रुबैय्या कुमारी- 471 अंक
आरती कुमारी- 470 नंबर
सानिया कुमारी- 470 अंक
अंकित कुमार- 470 अंक
अंशु कुमारी- 469 अंक
चंद्रमणिलाल- 468 अंक
रिश कुमार- 468 अंक
संजना कुमारी- 468 अंक
तनु कुमारी- 468 अंक
अर्चना कुमारी- 468 अंक