पटना। बिहार के नवादा शहर से सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज से तंग आकर एक परिवार परिवार के छह सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी के इरादे से जहर खा लिया। इनमें से पांच की मौत हो गई। बताया गया है कि सूदखोर परिवार पर दबाव डाल रहे थे।
यह भी पढ़ें
बिहार का परिणाम आगे के बदलाव का प्रतीक है: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
मिर्जापुर में हुई अजब-गजब चोरी, सोने-चांदी की जगह सब्जियों ले उड़े चोर
जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया केदारनाथ गुप्ता परिवार सहित नवादा के न्यू एरिया की आदर्श सोसायटी में किराए के घर में रहते थे गुप्ता व उनके परिवार के छह लोगों ने जहर खाया। इनमें से गुप्ता समेत पांच की मौत हो चुकी है, एक लड़की की हालत गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नवादा पुलिस के अनुसार केदारनाथ गुप्ता मूलरूप से रजौली के रहने वाले थे। वे कुछ समय से अपने परिवार के साथ नवादा के विजय बाजार में फल की दुकान चलाते थे। कारोबार के लिए उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। कर्ज और ब्याज लगातार बढ़ रहा था और वे उसे चुका नहीं पा रहे थे।
बताया जा रहा है कि कर्जदाता केदारनाथ गुप्ता पर पैसा चुकाने का दबाव बना रहे थे। परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से तंग आकर पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से यह खौफनाक कदम उठाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में केदारनाथ गुप्ता, उसकी पत्नी अनिता और तीन बच्चे शामिल हैं। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक बेटी की हालत गंभीर है। उसने बताया कि कर्ज देने वाले लोग उन्हें परेशान कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mass Suicide, Mass Suicide in navada bihar, Mass Suicide in Bihar, Mass Suicide in Bihar news,