पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार को वजूद में आए अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन एक के बाद एक विवादों से सरकार का नाता जुड़ता जा रहा है। अभी कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के शपथ ग्रहण को लेकर हंगामा थमा भी नहीं था कि पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव विवादों से घिर गए हैं।
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। बैठक में उनके बगल में बहन मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी नजर आए। जबकि, शैलेश न ही कोई अधिकारी हैं और न उनका सरकार से कोई नाता है। इस बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
भाजपा ने बोला सरकार पर हमला
शैलेश कुमार के बैठक में मौजूद रहने पर सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मंत्री तेजप्रताप यादव को कोई हल्के में न ले। शैलेश कुमार राजद के सभी मंत्रियों से समझदार हैं, उनका आशीर्वाद रहा तो तेजप्रताप यादव सबसे अच्छे मंत्री साबित होंगे।
राजद ने किया बचाव
तस्वीर वायरल होने के बाद राजद प्रवक्ता शशि यादव ने तेजप्रताप यादव का बचाव किया है। उन्होंने कहा, शैलेश किसी काम से तेजप्रताप से मिलने गए थे। इस दौरान वे अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
इसलिए शैलेश कुमार को वहीं बैठकर इंतजार करने को कहा गया। किसी मंत्री के चैंबर में जाना कोई गुनाह तो नहीं है। शैलेश यादव ने किसी अधिकारी को कोई आदेश नहीं दिया।