बिजनौर। उप्र के बिजनौर जनपद में भाजपा नेता सहित 20-25 लोगों के खिलाफ धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। मामला थाना चाँदपुर इलाके का है।
घटना का विडिओ
प्राप्त समाचार के अनुसार भाजपा नेता कपिल चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही को लेकर चाँदपुर कोतवाली थाने में पहुंचे थे, जहाँ बहस के दौरान उन्होंने कोतवाल कृष्ण मुरारी को धमकी दी।
धमकी देने के इसी मामले में पुलिस अधीक्षक ने कपिल चौधरी सहित 20-25 भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ किया केस दर्ज किया है।
थाने में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाल कृष्ण मुरारी को धमकाया था। एसपी की कार्यवाही से भाजपा नेताओं में हडकंप मचा हुआ है। देखना यह होगा कि पुलिस आगे कुछ कार्यवाही करती है या सत्ता के दबाव में मामला रफा दफा हो जाएगा।