सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाथेड़ा में बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी को गोली मार दी। गोली लगने से तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। वारदात को अंजाम देने के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी। उसने कहा- मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। हैरानी की बात यह रही कि उसने भागने की कोई कोशिश नहीं की।
सहारनपुर के गंगोह इलाके के सांगाथेड़ा गांव में हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता योगेश रोहिला पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे।
पुलिस ने अभी तक इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि योगेश को अपनी पत्नी नेहा पर किसी से अवैध संबंध का शक था। इसी शक में उसने इस भयावह कांड को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है और पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।